Breakup Quotes in Hindi हम आपके लिए कुछ बेहतरीन फोटो के साथ लाने की कोशिश की है। दिल टूटने को ब्रेकअप कहते हैं, अगर हम किसी के साथ रहना चाहते हैं या किसी को अपना जीवन साथी बनाना चाहते हैं, अगर यह संभव नहीं है तो हमारा दिल टूट जाता है। अगर आपने किसी को छोड़ दिया है, तो वह आपके लिए ब्रेकअप नहीं है, लेकिन अगर कोई आपको धोखा देता है तो हम इसे ब्रेकअप कहते हैं। Hindi Breakup Quotes के माध्यम से हम आपके मन की फीलिंग्स को लिखे हैं।
जब हम प्यार करते हैं, तो हम प्यार के अलावा कुछ भी पसंद नहीं करते हैं। उस समय ऐसा लगता है कि आप अपने प्रेमी की आँखों में देखते रहना चाहते हैं। अगर दोनों के अंदर अच्छी समझ है, तो वह रिश्ता लंबे समय तक चलेगा। लेकिन उनमें से एक ने सोचा कि ब्रेकअप होना चाहिए तो आप कितना भी कोशिस क्यों ना करें वो रिश्ता टूट ही जाएगा। Breakup Quotes in Hindi केवल आपके मन की भावना को लिखा गया है, जिसे आप सोशल मीडिया पर share कर सकते हैं।
Breakup Quotes Hindi
मैं बुरा नहीं मुझे लोगों ने बुरा बनाया, जिसको चाहा मैंने सिद्दत से, उसने ही मुझ पर दाग लगाया।
दो दिन प्यार जताते हैं फिर नाम भी भूल जाते हैं, ये नए ज़माने के लोग है ये रिश्तें ऐसे ही निभाते हैं ।
खुदा ने मेरी तक़दीर उसकी तक़दीर से मिले नहीं, फिर भी हमने उसकी तस्वीर अभी तक जलाई नहीं।
जब समझ में नहीं आए कि क्या करूं तो ठहर जाना कुछ देर खुद के ही साथ अकेले में।
जबसे उनकी नजरों से हम दूर हुए हैं, तन्हाइयों में जीने के लिए हम मजबूर हुए हैं।
ज़िन्दगी में अगर कुछ सबसे ज्यादा करना पड़ता है, तो वह है इंतज़ार।
शायद मेरा कुछ हिस्सा उसमें बाकि रह गया था, इसलिए कई महीनों के बाद भी वो इतना सताती है।
कभी कभी नाराजगी भी जरूरी है ताकि पता चले हमें मानाने वाला कोई है भी या नहीं ।
कुछ सपने अधूरे थे कुछ अपनों ने अधूरा कर दिया, उस राह पर चल पड़ा जिसने मुझे ज़िन्दगी से गुमराह कर दिया।
Love Breakup Quotes
है मेरा फर्ज जो मैं निभा रहा हूँ, तुझे पसंद आ रहा है कोई और तभी मैं दूर जा रहा हूँ।
“कभी रफ्तार थी ज़िन्दगी, आज सन्नाटे में है, वक़्त कभी एक जैसा नहीं रहता, डर मौत का नहीं फिक्र अपनों की ज्यादा है।”
“तेरी याद आती है तो दिन में कोई बार रो लेते हैं हम, तेरी तस्वीर को देख कर हर बार तुझे खो लेते हैं हम।”
“तुम रोये जिनके लिए उसे मोहब्बत कहते हो, और जो तुम्हारे लिए रोये वो Drama लगता है। वाह मेरी जान।”
“क्यों दिल के इतने करीब आता है कोई, क्यों अपनेपन का एहसास करा जाता है कोई, जब दिल को आदत हो जाता है उसकी, क्यों इतनी दूर चला जाता है कोई।”
“मेरी ज़िन्दगी में बहुत दर्द है मगर मैंने कभी किसी को दिखाया नहीं, और बिना दिखाए मेरा दर्द समझ सके ऐसा खुदा ने मेरे लिए कोई बनाया नहीं…”
“टूट गई वो थोड़ी बहुत बची हुई आस भी, जो मैंने अपने दिल में छुपा रखी थी कि वो मेरा है।”
इन्हें भी जरूर पढ़ें:-
- Emotional Quotes in Hindi | इमोशनल कोट्स हिंदी में
- Sad Quotes in Hindi | सैड कोट्स हिंदी में
- Dard Bhare Status in Hindi | दर्द भरे स्टेटस हिंदी में
ब्रेकअप के बाद (After the Breakup)
ब्रेकअप एक ऐसी घटना है जो होने के बाद हम सोचने लगते हैं कि ऐसा क्यों हुआ मेरी क्या गलती थी, सामने वाले की क्या गलती थी। ब्रेकअप होने के बाद हमें अच्छा नहीं लगता मन में bad feelings आती है। आपके साथ भी ये हुआ है तो अपने आप को समझने के लिए कोशिस करें। ब्रेकअप होने के बाद अच्छा नहीं लगना ये तो होना ही है, क्यों की उस वक़्त आपके दिल टूट जाता है। पर आपको ये याद रखना चाहिए कि आप एक इंसान हो और Breakup एक घटना है।
अगर आप कोशिस करेंगे उस घटना को छोड़ के फिर से एक साधारण इंसान बनके जीने की तो ये आपके लिए असंभव नहीं है।ब्रेकअप होने के बाद जो bad feelings आता है वो आपके शरीर को कमजोर कर देगा और आप बिलकुल टूट जाओगे। इसीलिए दोस्तों breakup होने के बाद अपने आप को कुछ अच्छा कामों में इतना व्यस्त रखिए कि वो bad feelings आपके अंदर आ ना पाए। और धीरे धीरे सब कुछ फिर से साधारण होने लगेगा।
Final Word of Breakup
It is not easy to live without the person you dream of living with. If the person you love so much gets away from you, then your heart will definitely be broken. There is no distance in love, if there is a breakup of love then there will be no truth in that love. If a person wants you from the heart, only you are in his heart and he wants to see you happy all the time, then never take that person away from you. In today’s world, the breaking of love has become a simple thing. But before breaking up in love, you should try your best to save that relationship.
If after all your efforts, that relationship breaks down, then you move forward in your life. Because when you have made all the efforts, you will never regret tomorrow. If love is true then never let go and instead of love only hurts then you fall apart. You will never feel sorry because what you lost was never yours. Just think about how you will get peace of mind and peace. There is no truth in a relationship in which there is more grief than happiness. A relationship that is true will give you more happiness than sadness.
We hope you liked Breakup Quotes in Hindi. If you want more Hindi Breakup Quotes like this, then in this blog we will keep updating.