Hindi Dard Bhari Shayari
Dard Bhari Shayari in Hindi we have brought some heart touching photos. Friends, do you know what is pain? As long as there is life inside our body, we will feel happiness and pain. The opposite of happiness is sorrow, when we become more sad we feel pain. But friends, this is a temporary thing today. If we try to take away the misery from us, then the pain will automatically go away. We have brought some Hindi Dard Bhari Shayari for you today. In this post you will also get some Dard Bhari Shayari with gam bhari shayari, that too with great photos.
दोस्तों हम आपके लिए सबसे बेस्ट दर्द भरी शायरी देने के लिए कोशिस किये हैं। और हमे पूरा यकीन की आपको सभी हिंदी शायरी और फोटो जरूर पसंद आएगा। दोस्तों आप के साथ ब्रेकअप हुआ है तो आपको निचे दिए गए फोटो की बेहद जरुरत है। और इसके साथ साथ आप Best Hindi Whatsapp Status देखना चाहते हैं तो statuscute.com वेबसाइट को भी जरूर फॉलो करें। दर्द भरी शायरी के अलावा भी Sad Status की भी जरुरत है, आप चाहें तो इसे भी देख सकते हैं।
Best Dard Bhari Shayari
तुमसे बिछड़ कर भी हमने तुम्हें पा लिया, क्योंकि अब हमनें तुम्हारी यादों में अपना घर बसा लिया।
हमने तो मान लिया है कि अब तुम नहीं आओगे, पर इस दिल का क्या करे।
उसके जाने के बाद बोझ यूँ ही बढ़ गया, कि इतनी भीड़ में भी दिल हमारा अकेला पड़ गया।
उनके साथ चंद महीनों का अनुभव, मेरे कई सालों पर भारी पड़ गया।
हजारों चेहरों में एक तुम ही दिल को अच्छे लगे, वरना ना चाहत की कमी थी और ना ही चाहने वालो की।/
किताब के पन्नों पर रोज तुम्हारे इश्क़ को सजाते हैं, मोहब्बत में कहे गए तेरे हर लफ्ज़, रोज़ हमें यूँही रुलाते हैं।
बहुत कुछ खोया है बस एक तुम्हे पाने के लिए, लेकिन मेरा नसीब देखो मिले तुम भी नहीं।
टाइमपास ही करना था तो किसी Temporary इंसान से मोहब्बत कर लेते झूठी मोहब्बत करके दिल तोडना ज़रूरी था क्या…
जब से तुम्हारा जाना हुआ है, तब से खुद में सिमट कर रह गए है हम, बिन तेरी मोहब्बत के कुछ अधूरा से रह गए हम।
Gam Bhari Shayari
जब से तेरी मोहब्बत से बेदखल क्या हुए हैं, नींद ने भी अपना आशियाना कहीं और बना लिया है।
जब से वो सच्ची क्या हुई, तब से उसकी सारी पुराणी तस्वीरें झूठी हो गयी।
जैसे कहीं पहुँचने के लिए घर छोड़ना पड़ता है, वैसे ही मोहब्बत पाने के लिए खुद को खोना पड़ता है।
मेरे ऊपर जिम्मेदारियां थी वो Tommy Hilfiger पहनती थी, मैं गाओं का रहने वाला और नई दिल्ली की वो लड़की थी।
करेंगे दुआएं तेरी सलामती की, पर अब तुझे कभी भी मांगेंगे नहीं।
उन तस्वीरों को अब क्या करें, जो हर रोज तेरे इश्क़ की गवाही देती है।
खत, ख़ामोशी व तेरी यादें यह सब है सिवाय तेरी मोहब्बत के।
उनकी मोहब्बत में हम तो यूँ ही बदनाम हो गए, उनकी निगाहों से ही हम तो सरेआम, कल्लेआम हो गए।
चाय पर तेरी गैरमौजूदगी कुछ खल रही है, लगता है तेरे इश्क़ की डोर अब कई और ही पल रही है।
थोड़ा सब्र तो रखते, हम इजहार भी कर देते, बस थोड़ा इश्क़ तो करते, हम यह ज़िन्दगी भी तेरे नाम कर देते।
Very Sad Shayari in Hindi
तुम्हारे सारे शिकवे मिटा दूंगा तुम मिलो तो सही, तुम्हारे दिल के हर हिस्से में अपना नाम लिख दूंगा, तुम मिलो तो सही।
इस कहानी को अधूरा छोड़ कर मेरे हंसते खेलते किरदार को गुमनाम कर गए…
एक मुद्दत के बाद वो लापरवाह हमारा हाल पूछकर हमें बेहाल कर गए…
हाँ आज भी होती है रात भर बातें, कल तक तुझसे होती थी अब तेरी यादों से होती है।
मैं टूटा नहीं हूँ ना ही बिखरा हूँ, मैं तो हार चूका हूँ अपनों से, अपनी ज़िन्दगी से और अपने आप से…
Friends, stay connected with us for more updates. Till then you can also see Good Morning Status Hindi. We will continue to bring such best Dard bhari shayari only for you. Always being unhappy, everything will not be right, you should be fine from inside, for this you should also see Life Status. We will continue to bring such Hindi Sad Shayari for you.
We liked reading your article and thank you very much for sharing such posts with us.
nice collection ever
keep it up