Good Morning Quotes in Hindi with Images for Whatsapp

Good Morning Quotes in Hindi आपको इस ब्लॉग में सबसे शानदार और बेहतरीन फोटो के साथ देखने को मिलेगा। हम सब सुबह होते ही हिंदी गुड मॉर्निंग कोट्स ढूंढते हैं और अपनी Whatsapp Status और Facebook Status में शेयर करने के साथ साथ अपनी रिश्तेदारों और दोस्तों को भी भेजते हैं। सुबह का समय हमारा मन सबसे शांत होता है और उस वक़्त हमे कुछ Motivational Morning Quotes Hindi पढ़ना चाहिए। हम कोशिस करते रहते हैं आपके लिए ऐसे ही शानदार Hindi Quotes लाने के लिए।

रोजाना रात देर तक काम करने के बाद सुबह देर तक सोना सभी को पसंद लगता है। सुबह देर से जागने से बेहतर सुबह जल्दी जागना हमारा स्वास्त्य के लिए फायदेमंद है। साथ में आपकी मस्तिष्क की स्मरण शक्ति भी तेज़ होगी, इसीलिए हम सभी को सुबह जल्दी जागने की आदत होनी चाहिए। सुबह हमारा मन बहुत ही शांत होता है इसीलिए सुबह हम जो भी काम करते हैं वो बहुत अच्छे तरीके से हो जाता है। सुबह जल्दी उठना हमारा सफलता को हासिल करने का एक सही कदम है। इसीलिए आप कोशिस कीजिए रात को जल्दी सोने के लिए और सुबह जल्दी उठने के लिए। आप अपने दिन की शुरुआत Good Morning Quotes से कर सकते हैं क्योंकि इसमें आपको कुछ Positive Morning Quotes पढ़ने को मिलेगा।

Good Morning Quotes in Hindi

मोहब्बत नहीं मेहनत करके देखो, धोखा नहीं मौका मिलेगा ज़िन्दगी बदलने के लिए, सुप्रभात।

good morning quotes in Hindi

सपनों के पीछे भागते रहो जब तक मंजिल मिल ना जाए, मेहनत तब तक करते रहो जब तक तुम्हारे नाम से दुनिआ हिल ना जाए, सुप्रभात।

hindi good morning quotes

कोई भी रुकावट आपका रास्ता नहीं रोक सकती, बस आपके अंदर जीत का जूनून होना जरुरी है।

कोई प्यार के पीछे पागल है कोई PUBG के पीछे पागल है, ज़िन्दगी उसी की बनी है जो अपने सपनों के पीछे पागल है।

morning quotes hindi

मुझे नहीं लगता कि बुरा वक़्त बुरा होता है क्यूंकि वही हमें ज़िन्दगी के अच्छे सबक सिखाता है, सुप्रभात।

इन्हें भी जरूर पढ़ें:-

सुबह जल्दी उठें (Get up Early in The Morning)

आप सुबह जल्दी उठेंगे तो आपके शरीर आपको पूरा दिन तेज़ महसूस होगी, इससे आपके स्वास्त्य पर भी अच्छा असर होगा। सूर्य उदय होने से पहले ही आपको बिस्तर छोड़ देना चाहिए और आपको लम्बे समय तक स्वास्त्य और जवान बने रहने के लिए योग और ध्यान करना चाहिए। हमें सुबह जल्दी उठने के लिए alarm लगाना चाहिए और अलार्म बजते ही हमें जागना चाहिए। ज्यादातर आलसी लोग अलार्म बजते ही उसे फिर से बंद करके सो जाते हैं। ज़िन्दगी में सफल होने के लिए अलार्म बजते ही उठजाना एक सही कदम है। दुनिया में जो भी सफल इंसान है वो लोग सुबह जल्दी उठते हैं।

Leave a Comment