Motivational thoughts in Hindi are very important for you because you are sad now and you want to read Hindi Motivational thoughts because you have to do something in your life. Friends, if you are unhappy due to any problem, then you have nothing to worry about because every problem is a solution. You have to find a solution to your problem and solve it. then you will be happy. Friends, I hope that you will like these Motivational thoughts in Hindi, if you like this post, then tell us your love by commenting.
हर बार वही इंसान नहीं जीत ता जो RACE में आगे होता है, कोई बार किसी दूसरे जीत के लिए आपने आपको एक कदम पीछे कर लेने वाला इंसान को भी बिजेता से बड़ा माना जाता है. इंसान घर बदलता है, रिश्ते बदलता है, दोस्त बदलता है, पर फिर भी हमेशा परेशान रहता है क्योंकि वह कभी खुद को नहीं बदलता। क्या तुमको पता है ये दुनिया का सबसे बड़ा Risk कोनसा है, Risk ना लेना ही इस दुनिया की सबसे बड़ा Risk है या तो रिस्क लेकर जित जाओगे और सफल बन जाओगे और हार गए तो समझदार बन जाओगे। लेकिन अगर रिस्क ही नहीं लोगे तो ज़िन्दगी भर पछताओगे, वहीँ के वहीँ रह जाओगे कभी आगे नहीं बढ़ पाओगे। इसलिए गलती करने से मत डरो, गलती इस बात का सबुत है की आप कोशिश कर रहे हो।
दोस्तों अगर आप Motivational thoughts in Hindi वीडियो देखना चाहते हैं तो Sandeep Maheshwari जी के वीडियो देख सकते हैं यूट्यूब पर। जो की उन सभी videos आपके ज़िन्दगी को बहुत आगे ले जायेगा। समय के साथ साथ ताल से ताल मिलाकर चलने की कोशिश कीजिए, सफलता और प्रशन्नता दोनों आपको एक साथ हासिल होंगे।
Motivational Thoughts in Hindi
लक्ष्य एक होता है, और रास्ते अनेक, कभी रास्ता बंद हो जाए, तो रास्ता बदलो, लक्ष्य नहीं।
याद करें अगर आप गिरने का जोखिम नहीं उठाते तो ज़िन्दगी भर चलना नहीं सिख पाते।
किसी ने क्या खूब कहा है सुबह इस अफ़सोस के साथ मत उठो की कल तुम कुछ हासिल नहीं कर पाए,
बल्कि सुबह की शुरूआत यह सोच कर करो की आज तुम क्या हासिल कर सकते हो।
हमेशा एक समय पर एक ही काम करो और उसमे अपनी पूरी जान लगा दो यही सफलता का मूल मंत्र है।
यह दुनिया भी बड़ी अजीब है लोग मंजिल भी पाना चाहते हैं और चलने का जूनून भी नहीं है।
बैठे रहते हैं बस और कहते हैं 4 दिन की ज़िन्दगी है और उसमें भी सुकून नहीं है।
ज़िन्दगी में कुछ फैसले बहुत कड़वे होते हैं लेकिन
यही कड़वे फैसले आपकी बाकी ज़िन्दगी को बहुत मीठा बना देते हैं।
मोटिवेशनल थॉट्स हिंदी के साथ साथ आपको Motivational Status in Hindi भी पढ़ना चाहिए।
Hindi Thoughts on Success
मुकाबला करना ही है तो अपनी फील्ड पर सबसे ऊँचे बैठे व्यक्ति से कीजिए, देखिए की वो बिलकुल आपकी तरह है ।
और जब वह सफल हो सकता है तो आप भी सफल हो सकते हैं।
जिनकी कामयाबी रोकी नहीं जा सकती उनकी बदनामी शुरू हो जाती है।
बिच Raaste से लौटने का कोई फायदा नहीं लौटने पर भी उतनी ही दुरी तय करनी पड़ेगी जितनी दुरी पर आपकी Manzil है।
जिस तरह तूफ़ान एक मजबूत पत्थर को नहीं हिला सकता,
उसी तरह सफल इंसान तारीफ या बुराई से प्रभावित नहीं होता।
लोग हमेशा कठिन कामों के बीच में ही छोड़ देते हैं जबकि सफलता केवल कठिन काम को करके ही मिलती है ।
आसान कामों से सफलता मिलती तो आज इस दुनिया का हर इंसान SUCCESSFUL होता।
आपको Happy Life Status in Hindi ब्लॉग जरूर पसंद आएगा उसे भी जरूर पढ़िए।
Success Motivational Thoughts
समय की कीमत को न्यूजपेपर से समझो जो सुबह 4 रूपया का होता है वह शाम को 4 रूपया किलो में बिकता है।
अपने समय की कीमत को समझे क्योंकि ज़िन्दगी बहुत ही कम मौका देती है।
ज़िन्दगी में हर जगज जितने वाला ही नहीं बल्कि कहाँ पर हारना है, ये बात जानने वाला भी महान होता है।
जो कमजोर होते हैं वह बदला लेते हैं, और जो ताकतबर होते हैं वो हमेशा माफ़ कर देते हैं पर जो बुद्धिमान होते हैं वो नजरअंदाज कर देते हैं।
असफलताएं हमें जगाने का काम करती है, जब हमारे लाइफ में असफलताएं अति हैं तो ये हमें सिखाती हैं की लाइफ में क्या करना है।
हर किसी को Zindagi Status पढ़ना चाहिए, उसे बहुत कुछ सिखने को मिलता है।
Inspirational Thoughts in Hindi
इस दुनिया के लोग तुझे अकेलापन जताने लगे हैं,
कंगाल है तू इसलिए तुझे औकात बताने लगे हैं।
जिसे भाई बोलता है तू वो तुझे UNFRIEND करने लगे हैं,
परेशान देख कर रास्ते में तुझे अपना मुँह BEND करने लगे हैं।
क्या तू खुद से पूछा ये कबतक चलेगा, या फिर तुझे जो चाहिए वो तुझे कभी नहीं मिलेगा।
भाई खुद के बारे में सोचना सुरु कर, जो साले तुझे रोकते हैं उनको रोकना सुरु कर।
अपने कमजोरी को अपना हथियार बना, अपने लक्ष्य को अपना प्यार बना।
साम दाम दंड भेद सबकुछ इस्तेमाल कर, अपने सबसे बड़े हथियार से अपने दुश्मनों को बेहाल कर।
तेरा सबसे बड़ा हथियार तेरा खुद पर विश्वास है, तुझसे कोई गुना तो तेरी माँ को तुझसे आस है।
सोच वो कैसे आगे बढ़ते हैं जो अनाथ है, तेरे सर पे तो तेरे माँ का हाथ है।
तू खुद को अकेला समझता है इसलिए हैरान है, तू सब कुछ कर सकता है, बस थोड़ा परेशान है।
भाई ये समझ भीड़ तेरी पहचान छीन लेंगी, अगर अकेला भी चलेगा तो दूर दूर तक रास्ते तेरी कदमे गिन लेंगी।
क्यूंकि जो सपना तुझे दिखाया गया है उन भूतियों के लिए नहीं,
तेरा लक्ष्य तेरी ट्रॉफी तेरे लिए है, उन भूतियों के लिए नहीं।
उस सपने ने तुझे चुना है क्यूंकि तू उसके लायक है,
जो उस मंजिल को पाने के लिए तुझे रोकते हैं सारे नालायक हैं।
क्योंकि उन्होंने अपने LIFE में कुछ किया ही नहीं, अपना सपना पूरा करके तेरी तरह जिया ही नहीं।
तू तो राजा है, तुझे अपना राज संभालना है, बीते हुए कल की चिंता मत कर, तुझे अपना आज संभालना है।
Hindi Motivational Thoughts
कल के बारे में सोच कर तुझे सिर्फ दुःख ही मिलेगा, मेरी बातों को follow कर फिर देख कैसा सुख मिलेगा।
सबसे पहले सोच समझ के अपने TARGET को सेट करो,
फिर अपने सरीर की सारी ताकत लगा कर उसे GET करो।
ये सोच कर इंतजार मत करो की अपना टाइम आएगा, बिना कुछ किये क्या घंटा हिलायेगा।
भाई इस दुनिया का RULE ही ऐसा है, दोस्ती उसकी जिसके पास पैसा है।
यहाँ बुरे वक़्त में प्यार दोस्ती सब बिक जाता है, उनका असली चेहरा भी सबके सामने दिख जाता है।
तेरा बुरा वक़्त सुरु होते ही वो तुझे IGNORE करना सुरु कर देंगे,
वो तुझे मुसीबत में देख कर हसना सुरु कर देंगे।
तो भी तू डरना मत बस यही सोचना PICTURE अभी बाकी है,
अपना सपना पूरा करके HITLER को जलाने के लिए तू अकेला ही काफी है।
अकेले लड़ते रहने से तू बहोत कुछ सिख लेगा, अगर नहीं लड़ेगा तो क्या ताकत भी भीख में लेगा।
क्या तू दिल से खुद के बारे मैं सोच नहीं सकता,
जो COMMENT करते हैं तुझपे उनका मुँह नोच नहीं सकता।
अब तुझे इतिहास रोचना है पढ़ना नहीं,
सारे मुसीबतों को झेलते हुए तुझे आगे बढ़ना है बचना नहीं।
पहचान खुद की ताकत को, जो तेरे अंदर छिपा है,
जो तेरे मेहनत है तेरे अंदर, ना की किसी का क्रिपा है।
Motivational Lines in Hindi
जो तुझे छोड़ गए उनको ये बात बताना है, उन दो कौड़ी के लोगों को उनकी औकात दिखाना है।
जो तुझे छोड़ गए सोचते हैं तू अकेला पड़ गया, बिना उनकी SUPPORT के ढीला पड़ जाएगा ।
छोड़ उन्हें तो गाली देना भी पाप है, क्यूंकि SUCCESS के रास्ते में तू उन सबका बाप है।
उनकी औकात क्या है वो तो तुझे हिला भी नहीं सकते, तू उनसे इतना ऊपर है की वो तुझे गिरा भी नहीं सकते।
उनका काम है भोकना वो भोकते ही रहेंगे, ये दुनिया वाले तुझे कुछ अलग करने से रोकते ही रहेंगे।
करना जो मन करे PROBLEM का ध्यान मत देना, जो खुद ना कर सके उनका ज्ञान मत लेना।
तेरे ताकत और तेरे औकात का कोई सीमा नहीं है, तेरा SPEED भी किसी से धीमा नहीं है।
अगर कुछ गलत है मेरी बातों में तो तुम सबसे माफ़ी है, मेरे कहने का सिर्फ यही मतलब है की तू अकेला काफी है।
Friends, if you want to read more Hindi Motivational Status then click Here.
Positive Quotes in Hindi
स्वामी विवेकानंद कहते थे उठो जागो और दौड़ो तब तक मत रुकना जबतक की लक्ष्य ना मिल जाये।
अपने में खुश रहना और किसी से कोई उम्मीद ना करना, उम्मीद अगर दूसरों से है तो दुःख देती है लेकिन अगर उम्मीद खुद से है तो कामयाबी मिलती है।
इज्जत उसको नहीं मिलती जो दूसरों के सहारे रहता है बल्कि इज्जत उसकी होती है जो खुद दूसरों का सहारा बनता है।
अपनी कोशिशों से कभी भी न उम्मीद मत होना, क्यूंकि किस्मत भी इम्तहान लेती है कामयाबी देने से पहले
इसलिए कोशिशें करते रहो क्यूंकि कोशिशें ही कामयाब होती है।
जिस इंसान की ज़िन्दगी में संघर्ष नहीं होता, उसकी ज़िन्दगी में सफलता भी नहीं होती।
साधारण लोग केवल दूसरों की सफलता देखते हैं जबकि असाधारण लोग सफलता के पीछे के संघर्ष को देखते हैं।
दूसरों की Success story को पढ़ने से अच्छा है की अपनी कहानी खुद बनाई जाए।
तन्हाई और अकेलेपन से बाहर नीकल तू, अपने कल को भुला के आज में जी, एक नई सोच तुझे आगे ले जाएगी।
आपकी लाइफ बहुत बड़ी है केवल एक बुरे अनुभव के वजह से इसे पूरा ख़राब मत होने दो।
यहाँ सैकड़ों नहीं हजार ऐसे मौके आएंगे जब आप अपने गलतियों को सुधार सकते हैं।
आप बस खुद को तैयार रखिए और आगे बढ़िए।
Motivational Status in Hindi
हम सभी लोग ज़िन्दगी में कभी न कभी गलत फैसले लेते हैं ! *हम सभी लोग ज़िन्दगी में कभी न कभी परेशान होते हैं ! हम सभी के हाथों से तरक्की के मौके छूटते हैं पर इसका मतलब ये नहीं की हम फेल हो गए। ये बिलकुल ऐसा है जैसे स्टेशन पर एक गाड़ी छूट जाती है और हम दोबारा दूसरी गाडी के टिकट ले कर उसे आने से पहले ही प्लेटफार्म पर खड़े हो जाते हैं। और उसपे हम सवार हो कर अपनी मंजिल पर पहुँच जाते हैं। दोस्तों सिर्फ Hindi Motivational thoughts पढ़ने से कुछ नहीं होता है उसको अपनी जीवन में भी प्रयोग करना चाहिए।
Best collection of your shayari
Thanks Rohit
osm bro acha hai
praveenmotivation.blogspot.com