Sad Shayari in Hindi Image for Boys and Girls

Best Sad Shayari in Hindi

Sad Shayari in Hindi In this post you will get to see some great images. We have brought some breakup shayari and some Dard Bhare shayari with Sad Shayari image. Friends, you have a breakup and if you are looking for Hindi sad shayari then you have nothing to worry. We have brought some sad love shayari for you below, read it and you can download whatever you like and publish it on your WhatsApp and Facebook. We keep bringing WhatsApp status along with Hindi shayari every day. If you like Hindi Sad Shayari like this then stay connected with us. You will get to see many more Sad Whatsapp status in this website, see it also once.

Friends, believe it or not, but some people breakup life in love and some people like to read Zindagi Whatsapp Status with Sad Shayari after breaking up in love. All the very sad shayari and Hindi shayari love sad given below are for boys and girls. You can upload any sad shayari status image in your whatsapp status. Know what your partner will see and return to you again.

Very Sad Shayari

उसके जाने के बाद बस एक काम रहे है,

की जिन्हे ज़िन्दगी भर याद रखने की कसमे खाई थी, अब उन्हें ही भूलने की कोशिश कर रहे हैं।

sad shayari in Hindi
Sad Shayari in Hindi Image for Whatsapp

मंज़िल उसे समझ के सफर पर हम चल दिए, गुमराह उसने कर दिया, पर हम तो उस राह पर ही चल दिए।

sad shayari
Sad Shayari Image in Hindi for Facebook

Friends, you should also see Attitude Whatsapp Status once.

हमारे बिना तुम्हारी मोहब्बत कैसी है, तुम्हारे इश्क़ की यह जरुरत कैसी है,

मिलते हैं हमसे तो अभी भी मुस्कुरा देते हैं, आखिर तुम्हारे इश्क़ की ये हसरत कैसी है।

best sad shayari
Best Sad Shayari Image full HD

आँखें बंद करते है तो उनका चेहरा सामने आ जाता है,

हम तो इस कदर डूबे हैं उनके इश्क़ में साहब की उनकी यादों में भी हमें उनका प्यार नजर आ जाता है।

आंसुओं से तेरी तस्वीर का दीदार करता हूँ, तेरी याद आने पर ऐसा हर बार करता हूँ।

नींदों का गला घोंट कर तुम ख्वाबों में आते हो, दूर तो तुम चले गए, फिर क्यों ख्यालों में आते हो।

Do you like to watch Whatsapp Status Video, then visiting once is made.

ख़ामोशी तुमसे बेहतर मुझको जानती है, कितना दर्द छुपा है ये सिर्फ वो ही पहचानती है।

Sad Love Shayari in Hindi

इश्क़ का हाल कोई पूछे तो मुस्कुरा देते हैं, गमों को छुपाने का ये तरीका भी अच्छा है।

सुनो Call करके हम तुमसे बात तो कर लेते, पर अब  ख़ामोशी की आदत सी हो गयी है।

उसे याद करो तो आँखों से पानी बह जाता है, अब तो उसका नाम ही मेरी धड़कनों को बढ़ा जाता है।

जाने के बाद हमसे बेहतर तो पा लोगे पर हमारा जैसा इश्क़ कहाँ से लाओगे।

very sad shayari

क्या तुम अपने नए इश्क़ की शुरुआत उतनी ही शिद्दत से की है जितनी तुमने हमसे की थी,

ये सवाल किताबों के पन्नों में रखा तुम्हारा पत्र रोज हमसे करता है।

हम पर क्या गुजरी ये बात अभी बाकी है, तुम्हारे इश्क़ का ये हिसाब अभी बाकी है।

Very Sad Shayari Hindi

उसे इश्क था ही नहीं फिर भी वो जताती रही, अपने दिल का ये हाल वो हमसे क्यों छुपाती रही।

shayari sad
Shayari Hindi

गुल गुलशन में इक बार फिर खिले जब मेरी मोहब्बत मुझको फिर मिले,

वैसे ढेर सारी थी बातें कहने को पर ना जाने क्यों ख़ामोशी के तार फिर मिले।

हमे भी इश्क़ हो सकता है, यह उसके जाने के बाद पता चला।

In this website, along with Dosti Status, you will also get to see great images.

वो ज़िन्दगी की असलियत हमे सीखा गए, जो दोस्त, मोहब्बत, बेवफा का किरदार निभा गए।

इश्क़ का ये खेल भी अनूठा है, कि आज हमारी जगह तुम्हारे पास कोई और बैठा है।

Breakup Shayari

उसे इतने महीनों से ख्याल न आया, कल मन में मेरे फिर से यह सवाल आया।

उनसे जब कल गले मिले, तो वो ना मिले कोई और ही मिले।

कल हमसे वो मिलकर बहुत खफा है, चलो छोड़ो यह कौनसी पहली दफा है।

खामोशियां हमारे बीच में थी और बातें लोगों के बीच।

इक बार चख लिए थे चाय पर उनके लबों की मिठास, तब से चाय कुछ फीकी सी लगने लगी गई है।

हम तो उन्हें दोस्त बनाने गए थे, उन्होंने ही हाथों में गुलाब थमा दिए।

हम उस शहर में जाने से भी कतराने लगे हैं, जहाँ उनकी मोहब्बत के नए आशियाने लगे है।

sad love shayari
Sad Love Shayari Image for Whatsapp

Sad Shayari Image in Hindi

उसके जाने के बाद ये पता चला, की इश्क़ ऐसा भी होता है भला।

hindi sad shayari
Hindi Sad Shayari Image for Whatsapp and Facebook

हम काली बिंदी खरीद कर लाये थे उनके लिए, वो झुमका पहने थे किसी और के नाम का।

वो आएगा और रूला के जायेगा, ख्वाब उसका जो फिर से हमें दुखा के जायेगा।

ये इश्क़ इतना लापरवाह है, की हम यहाँ है और वो वहां खफा है।

We have made Good Morning Whatsapp Status Images just for you with beauty and beauty.

जब से उनकी ज़िन्दगी में कोई और आने लगे हैं, तब से हम चाय और वो कॉफी पर जाने लगे हैं।

मन में मेरे यह सवाल रहता है,  की हर वक़्त उसी का क्यों ख्याल रहता है।

Emotional Shayari

सुनो  टूट कर बड़ी मुश्किल से संभाला है खुद को कहीं तुम वापस तो नहीं जाओगे।

उसके कई सवालों के जवाब नहीं दिए थे हमने, अब तो हम खुद ही एक सवाल बन गए हैं।

चाय भी अब तुम्हारा हाल पूछने लगी है, अब उसे क्या पता की हम खुद बेखबर तुम्हारे हाल से।

मोहब्बत के ये सितम फिर से कह जाते हैं, की जब भी उन्हें भुलाने की कोशिश करता हूँ वो फिर से याद आ जाते हैं।

उनसे मुलाकात हो यह अब तकदीर में नहीं है, और उन्हें Call करने की हिम्मत यह अब हममे नहीं है।

emotional sad shayari
Emotional sad shayari image

दिन नया रात पुरानी, मेरी मोहब्बत की फिर वही कहानी।

वो इश्क़ में अपनी चाल चलती गयी, और हम उसके मोहब्बत की मिसाल देते गए।

रोते रोते जो हम मुस्कुराने लगे, दोस्तों के करम जो याद आने लगे।

मुझे निकाल के अपनी कहानी में, अब रह ही क्या गया है उसकी ज़िंदगानी में।

मोहब्बत में हमने ये सितम पाया कि तेरे बाद हर शख्स में तुझे पाया।

सुनों, कभी एक दिन गुजरना चाय के बिना, मालूम हो जाएगा कि हमें कैसे लगता है तुम्हारे बिना।

We will try to bring to you the best Sad Shayari Status in Hindi.

Leave a Comment