Life Struggle Status in Hindi पोस्ट में जो ज्ञान है वो एक आम इंसान को एक महान इंसान बना सकता है। जो इंसान सही दिशा में मेहनत और struggle करता है वही इस दुनिया में सक्सेस को हासिल कर पाता है। एक आम इंसान सक्सेसफुल होने के लिए उसे पहले खुद के ऊपर भरोसा होना जरुरी है। और सही ज्ञान ले के अपनी लक्ष्य को हासिल करने के लिए खुद को तैयार करनी चाहिए। ज़िन्दगी के रेस में बहुत सारे लोग रेस करते हैं अपनी लक्ष्य को हासिल करने के लिए पर पाता वही है जो पहले उस लक्ष्य को पाने के लिए खुद को तैयार किया हो।
Quotes about struggle in life इस ब्लॉग में आपको भरपूर पढ़ने को मिलेगा, जिसे आप पढ़ने के बाद जरूर मोटिवेशन मिलेगा। छोटी सी ज़िन्दगी है ज़िन्दगी में अपने सपने पूरा करने के लिए Motivational Status पढ़ना चाहिए। सपनों को पूरा करने के लिए जूनून के साथ मेहनत करो और दुनिया में कुछ ऐसा बनके दिखाओ कि हर कोई बनना चाहे आपके जैसा। आप struggle status for whatsapp ब्लॉग में दिए गए सभी फोटो को social media में शेयर कर सकते हैं। ताकि आप शेयर करने से खुद मोटीवेट होने के साथ साथ दूसरों को भी मोटीवेट कर सकते हैं ।
Struggle Status in Hindi
ये मेरी सपने है टूटने नहीं दूंगी, दुनिया की कोशिशें है मुझे गिराने की, सुन लो तुम भी गैरों के बाजार में मैं इन्हें बिकने नहीं दूंगी।
जितना है तो अकेले खड़े होने का साहस रखो, फिर चाहे पूरी दुनिया तुम्हारे खिलाफ क्यों ना खड़ी हो।
ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा ख़ुशी उस काम को करने में है, जिसे लोग कहते हैं तुम नहीं कर सकते।
बड़े सपने कौन देखना नहीं चाहता जनाब, लेकिन मजबूरियां बीच में आ जाती है।
कितनी भी कोशिश क्यों ना कर लो खुद को संभालने की, जब ज़िन्दगी रुलाने पर आती है तो आंसू कोई नहीं रोक पाता।
हर खानदान में एक ऐसा होता है, जो गरीबी की रेखा को तोड़ कर आगे चला जाता है, कोशिश करो कि तुम्हारे खानदान में वो शुरुआत तुम करो।
घमंडी नहीं जिद्दी बनो, चाहे पहाड़ जैसे ऊंचे बनो या नहीं, लेकिन समंदर जैसे गहरे जरूर बनो।
मैं हार ना सकूं, भगवान नहीं हूं, और तुम मुझे हरा पाओ इतना भी आम इंसान नहीं हूं।
अगर सच में शेर हो तो उसकी तरह जीना सीखो, छोटी छोटी बातों पर रोना और हार मानना बंद करो।
आपको Google में बहुत सारे Motivational Quotes मिल जायेंगे, उन्हें भी आप पढ़ते रहिये और हर वक़्त खुद को मोटीवेट रखिये।
Quotes about Struggle in Life
जनाब हमारी क्या बराबरी करोगे तुम, हमने तो मजाक करना भी ज़िन्दगी से सीखा है।
दुनिया से दो कदम पीछे ही सही पर खुद के दम पर चलता हूँ।
मुझे परवाह नहीं लोग क्या कहते हैं, मुझे नजर खुदा से मिलानी है, लोगों से नहीं।
अपने Struggle को तब तक Secret रखिए जब तक आप सफल नहीं हो जाते,
क्योंकि अगर लोगों को आपके Secret का पता चला तो लोग आपको Demotivate ही करेंगे।
इन पोस्ट को भी पढ़ना चाहिए