Only for You...
उस
शख्स में
बात ही कुछ
ऐसी थी, दिल
नहीं देते तो
जान
चली जाती।
कितना प्यार है
तुझसे, अगर
बता दिया तो, तू क्या
ये दुनिया भी
मेरी दीवानी
हो जाएगी।
प्यार
दो जिस्म
का नहीं
रूहों का
मिलन हैं।
तू कह दे
अगर
तो जीना छोड़ दूँ,
बिना सोचे
एक पल
साँस लेना
छोड़ दूँ।
हमको तुमसे
हो गया हैं प्यार
क्या करे,
बोलो तो जीए
बोलो तो मर जाए।